उत्तर प्रदेश – आज इस पोस्ट में आपको ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित समस्त और अन्य विभागों की लाभार्थीपरक योजनाएं के बारे में बताएंगे।
ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित अन्य विभागों की लाभार्थी परक योजनाएं – (नगद प्रावधान )
1- वृद्धावस्था पेंशन योजना (OPAS)
- धनराशि 500 रूपए प्रतिमाह।
- आयु सीमा 50।
- विशेष प्राथमिकता (BPL कार्ड धारक )।
2- विधवा पेंशन योजना/ पति की मृत्यपरान्त निरक्षित महिला पेंशन योजना
- धनराशि 500 रूपए प्रतिमाह।
- महिला की उम्र 18 से 60 के मध्य हो।
- विशेष प्राथमिकता – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति।
3- दिव्यांगजन पेंशन योजना
- निरक्षित दिव्यांगजन के भरण पोषण हेतु अनुदान।
- आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 40% की विकलांगता।
- विशेष प्राथमिकता – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति।
4- जननी सुरक्षा योजना (JSY)
- धनराशि 1400 प्रति प्रसव ( संस्थागत प्रसव उपरांत )।
- गर्भावस्था का पंजीकरण अनिवार्य।
- विशेष प्राथमिकता – BPL अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति।
5- जननी शिशु सुरक्षा योजना (JSSY)
- प्रसूता तथा नवजात शिशुओं के लिए 30 दिन का इलाज।
- दवाइयां व अन्य उपयोग में आने वाली सामग्री।
- लैब जांच सुविधा।
6- प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना (PMMVY)
- पहली बार मां बनने वाली हर गर्भवती महिला को 6000 रुपए
- अधिकतम 2 प्रसव तक
- 1000 रुपए का गर्भधारण का पंजीकरण 150 दिनों के भीतर कराने पर।श
- 2000/- कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर गर्भधारण के 6 माह बाद।श
- 2000/- बच्चे के जन्म का पंजीकरण तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीपी, डीपीपी एवं हेपेटाइटिस बी टीके का पहला चक्र लगवाने के बाद
- साथ ही 1000 रुपए संस्थागत प्रसव के लिए
7- कन्या सुमंगला योजना
- पात्रता जो परिवार प्रतिवर्ष 30000 रुपए कमाते हैं – वह इस योजना के लाभार्थी होंगे
- विशेष प्राथमिकता – इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक के लिए 6 किस्तों में 15000 रुपए दिए जाएंगे
8- प्रधानमंत्री जन धन योजना
समस्त भारतीय नागरिकों के लिए बैंक खात (शून्य राशि वाला)।
- ATM कार्ड की सुरक्षा
- 100000 तक का सुरक्षा बीमा
- 5000 तक की लोन की सुविधा
9- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- 2 लाख का दुर्घटना बीमा
- 12 वार्षिक प्रीमियम
- दुर्घटना में मृत्यु 2 लाख
- दुर्घटना की वजह से स्थाई विकलांगता 2 लाख और 1 लाख स्थाई आंशिक विकलांगता
- पात्रता – समस्त बैंक खाताधारक
10- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- 2 लाख तक का जीवन बीमा
- 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम
- पात्रता – समस्त बैंक खाताधारक
- आयु सीमा 18-50 वर्ष
11- अटल पेंशन योजना
- रुपए 1000 से लेकर 5000 तक निश्चित पेंशन
- पात्रता 18-40 वर्ष
- 60 वर्ष की आयु से मृत्यु तक निवेशक पेंशन निवेशक के निधन के बाद पति/पत्नी को पेंशन । पति या पत्नी के निधन के बाद जो भी 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गई थी वह नामांकित व्यक्ति को स्थानांतरित कर दी जाएगी।
13- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अन्तर्गत नया व्यापार अथवा अपने व्यापार को बढ़ावा के लिए लोन।
- रुपए 50000 से 10 लाख रुपए तक का लोन
- कोई गारंटी प्रतिभूति नहीं
- रियायती प्रोसेसिंग शुल्क
- विशेष प्राथमिकता – महिला एएस / एसटी आवेदक
14- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (MPSMY)
- 2000 प्रति किस्त
- 6000 तीन किस्त सालाना
- विशेष प्राथमिकता – कृषि योग्य 2 हेक्टेयर वाले किसान
15- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY)
- यूनिट 1 प्रति परिवार
- 120000
- आर्थिक सामाजिक जनगणना (SECC 2011) में शामिल परिवार
- विशेष प्राथमिकता – महिलाओं के नाम की प्राथमिकता
16- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
- मुफ्त बिजली कनेक्शन
- विशेष प्राथमिकता – SECC 2011 में शामिल गरीब परिवार
17- स्वच्छ भारत मिशन योजना
- 1 यूनिट प्रति परिवार
- 12000 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु
16- सर्व शिक्षा अभियान
- ड्रेस, जूता, योजना यूनिफॉर्म वर्ष में व रोट राज्य अनुदान
- रुपए 600 प्रति लाभार्थी प्राइमरी स्कूल राज्य सरकार का अंशदान
ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित समस्त लाभार्थी योजनाओं का केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा धनराशि का नगद प्रावधान किया गया है।